छात्रों को करनी होगी 19 से 23 तक रिपोर्टिंग

पटना : वैसे छात्र जिनकी सीट जोसा 2018 के तहत एनआईटी पटना में यूजी में एकेडमिक सत्र 2018-19 के लिए आवंटित की गयी है, वो छात्र 19 से 23 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए संस्थान स्थित कंप्यूटर सेंटर में रिपाेर्टिंग कर सकते हैं. एनआईटी पटना ने इस बारे में जानकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 8:34 AM
पटना : वैसे छात्र जिनकी सीट जोसा 2018 के तहत एनआईटी पटना में यूजी में एकेडमिक सत्र 2018-19 के लिए आवंटित की गयी है, वो छात्र 19 से 23 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए संस्थान स्थित कंप्यूटर सेंटर में रिपाेर्टिंग कर सकते हैं.
एनआईटी पटना ने इस बारे में जानकारी को अपनी वेबसाइट http://www.nitp.ac.in पर अपडेट कर दिया है. संस्थान की ओर से छात्रों को यह भी सूचना दी गयी है कि वो अपने फीस को ऑनलाइन मोड में जोसा 2018 काउंसेलिंग के अंतिम दौर के पूरा होने के बाद से जमा कर सकते हैं.
विभिन्न श्रेणियों में जमा किये जानेवाले फीस की डिटेल्स को भी एनआईटी पटना ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. इसके अलावा एनआईटी पटना ने अपनी वेबसाइट पर छात्रों के लिए अहम व अनिवार्य दस्तावेजों की सूची को भी जारी किया है, जिसे लेकर छात्रों को रिपोर्टिंग करनी होगी.
स्पेशल राउंड का होगा आयोजन
एनआईटी पटना के फैकल्टी सह डिप्टी सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने बताया कि एनआईटी व ट्रिपल आईटी के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए दो स्पेशल राउंड का भी आयोजन किया जायेगा. इसे जोसा 2018 की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है.
इसमें पहले राउंड का आयोजन 28 से 30 जुलाई तथा दूसरे राउंड का आयोजन एक से तीन अगस्त तक किया जायेगा. इस राउंड में हिस्सा लेनेवाले छात्र 24 से 26 जुलाई तक अपनी च्वाईस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे

Next Article

Exit mobile version