पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में दूसरे दिन 272 को मिला ऋण
बांटे गये आठ करोड़ 92 लाख रुपये, दो दिनों में 10.52 करोड़ पटना : सूबे के छात्रों को उच्च शिक्षा सुगमता से मुहैया कराने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना प्रारंभ की गयी है. इसके तहत छात्रों को बिहार राज्य वित्त निगम के अंतर्गत लोन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को […]
बांटे गये आठ करोड़ 92 लाख रुपये, दो दिनों में 10.52 करोड़
पटना : सूबे के छात्रों को उच्च शिक्षा सुगमता से मुहैया कराने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना प्रारंभ की गयी है. इसके तहत छात्रों को बिहार राज्य वित्त निगम के अंतर्गत लोन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को दूसरे दिन 10 जिलों के 272 छात्रों के बीच आठ करोड़ 92 लाख 44 हजार रुपये का लोन दिया गया. इसमें 57 महिला और 215 पुरुष छात्र शामिल हैं.
इसमें औरंगाबाद के 28, बेगूसराय के 23, गया के 23, मधुबनी के 24, मुजफ्फरपुर के 25, नालंदा के 24, पटना के 28, पूर्वी चंपारण के 20, रोहतास के 27 और समस्तीपुर के 50 छात्रों को एससीसी के तहत ऋण दिया गया है. रविवार से एससीसी के तहत ऋण देने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.