पटना : कोर्ट में पेशी के दौरान गोलीकांड पर हाईकोर्ट में सुनवाई
पटना : चंपारण के ढाका सब डिविजनल कोर्ट में पेशी के दौरान हुई घटना को लेकर एक अखबार में छपी खबर को पटना हाईकोर्ट ने लोकहित याचिका मानते हुए उस पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन तथा न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ को वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा […]
पटना : चंपारण के ढाका सब डिविजनल कोर्ट में पेशी के दौरान हुई घटना को लेकर एक अखबार में छपी खबर को पटना हाईकोर्ट ने लोकहित याचिका मानते हुए उस पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन तथा न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ को वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने इस घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
श्री वर्मा ने अदालत का ध्यान समाचार पत्र में छपी खबर को अदालत का को दिखाते हुए कहा कि कोर्ट परिसर तक सुरक्षित नहीं है. न्यायिक अधिकारी सहित वकील मुवक्किल तथा पेशी के लिए आये अपराधी जिस की सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी सरकार की है, उन पर हमला होना सुरक्षा का चूक है.