बिहारी प्रतिभाओं ने कौशल प्रतियोगिता में लहराया परचम
पटना : ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में 15 से 17 जुलाई तक आयोजित क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में बिहारी प्रतिभाओं ने परचम लहराया है. इसमें भाग लेने गये युवाओं में पांच ने प्रथम और तीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में सनी कुमार ने पेंटिंग व डेकोरेटिंग, मेघा देवगन ने फैशन टेक्नोलॉजी, सूरज […]
पटना : ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में 15 से 17 जुलाई तक आयोजित क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में बिहारी प्रतिभाओं ने परचम लहराया है. इसमें भाग लेने गये युवाओं में पांच ने प्रथम और तीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में सनी कुमार ने पेंटिंग व डेकोरेटिंग, मेघा देवगन ने फैशन टेक्नोलॉजी, सूरज ने ग्राफिक्स डिजाइन, रितेश कुमार ने प्लोर टाइलिंग तथा अनिकेत कुमार ने आईटीएसएसबी में पहला स्थान प्राप्त किया. अदिति, दीपाली राज ने बेकरी तथा आबाद अली ने कुकरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
ये सभी प्रतिभागी अक्तूबर में राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने पुरस्कार दिया. मौके पर श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक धर्मेंद्र सिंह व मिशन निदेशक संजय कुमार भी मौजूद थे.