दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन जमीन के लिए 222 करोड़ जमा

पटना : दीघा से आर ब्लॉक तक रेल लाइन की जमीन के टेकओवर के लिए रेलवे को 222 करोड़ रुपये सौंप दिये गये हैं. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के चीफ जेनरल इंजीनियर को 222 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है. रेलवे को राशि मिलने के बाद दीघा-आर ब्लॉक रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 6:20 AM
पटना : दीघा से आर ब्लॉक तक रेल लाइन की जमीन के टेकओवर के लिए रेलवे को 222 करोड़ रुपये सौंप दिये गये हैं. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के चीफ जेनरल इंजीनियर को 222 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है.
रेलवे को राशि मिलने के बाद दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन की जमीन राज्य सरकार को मिलने का रास्ता साफ हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार चेक जमा होने पर चार से पांच दिनों में उसके क्लियर होने की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद जमीन सौंपने को लेकर रेलवे व बिहार सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.
पथ निर्माण विभाग व जिला प्रशासन करेगा मॉनीटरिंग
दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन की मिलने पर पथ निर्माण विभाग व जिला प्रशासन मिल कर इसकी मॉनीटरिंग करेगा. मॉनीटरिंग के लिए कमेटी गठित हुई है. कमेटी में बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक व मुख्य महाप्रबंधक, पटना प्रमंडल के आयुक्त, डीएम, वरीय पुलिस अधीक्षक व पटना नगर निगम के आयुक्त शामिल हैं. कमेटी की ओर से हर माह मॉनीटरिंग के लिए बैठक होगी. इसमें रेल लाइन के किनारे-किनारे अतिक्रमण जिला प्रशासन से सहयोग लेकर हटेगा.

Next Article

Exit mobile version