22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी मूल के विदेशी लोगों को प्रदेश के बारे में बताएं : सत्यपाल मलिक

पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को राजभवन में भारतीय विदेश सेवा के तीन बिहारी अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने विदेश सेवा के इन अधिकारियों से कहा कि विदेशों में भारत के प्रतिनिधि के रूप में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए कार्य करने के साथ-साथ अपने राज्य के आर्थिक […]

पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को राजभवन में भारतीय विदेश सेवा के तीन बिहारी अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने विदेश सेवा के इन अधिकारियों से कहा कि विदेशों में भारत के प्रतिनिधि के रूप में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए कार्य करने के साथ-साथ अपने राज्य के आर्थिक व व्यापारिक हितों, विदेशी निवेश, पर्यटकीय विकास, डायस्पोरा प्रोफाइल आदि की प्रगति के लिए भी सजग एवं तत्पर रहना चाहिए. बिहार का इतिहास एवं सांस्कृतिक वैभव गौरवमय है.
राज्यपाल ने छठ महापर्व की चर्चा की और कहा कि छठ पर्व, मधुबनी चित्रकला, भागलपुर के सिल्क उद्योग आदि का विदेशों में प्रचार-प्रसार कर न केवल बिहारी मूल के विदेशी लोगों, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी राज्य के प्रति आकर्षित किया जा सकता है. मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त अभय ठाकुर ने बताया कि अपने पूर्वजों की भूमि बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रति मॉरीशस के लोगों के दिल में श्रद्धा का भाव है.
अर्जेंटीना में भारत के राजदूत संजीव रंजन ने बताया कि आधुनिक कृषि के वैज्ञानिक तौर-तरीकों को लेकर यह देश बिहार के कृषि विकास में सहयोग कर सकता है. अमेरिका में मिशन उपप्रमुख संतोष झा ने बताया कि अमेरिका में रहनेवाले बिहारी मूल के लोगों की बिहार की प्रगति में गहरी दिलचस्पी है. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें