फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाने की पुलिस ने दो हत्याओं के आरोपितों सोनू और भोला को गिरफ्तार िकया. पकड़े गये दोनों अपराधी बभनपुरा इलाके में ईंट भट्ठा पर अपराध की योजना बनाते हुए दबोचे गये. पुलिस को इनके पास से एक देशी कट्टा दो कारतूस व तीन मोबाइल बरामद हुआ है.
पिछले दिनों सरैया में शंभु सिंह की बेटी की बरात बिहटा के गोढ़ना से आयी थी. बरात में गोलीबारी कर सोनू शर्मा और भोला यादव ने विष्णु कुमार की हत्या कर दी थी. इसके बाद गोनपुरा में सूर्य मंदिर तालाब पर सो रहे राजमिस्त्री दिलीप पासवान की हत्या कर दी गयी थी.