पटना : शराब तस्करी में इंजीनियर और इंजीनियरिंग का स्टूडेंट गिरफ्तार

पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने के मामले में एक इंजीनियर व इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के स्टूडेंट के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया है. इधर, बाईपास थाना पुलिस ने भी दूध के केन में शराब ले जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार किया. आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 5:37 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने के मामले में एक इंजीनियर व इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के स्टूडेंट के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया है.
इधर, बाईपास थाना पुलिस ने भी दूध के केन में शराब ले जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार किया. आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गायघाट बैरियर के पास हाजीपुर की तरफ से आ रही कार को रोक कर जांच की गयी, तो उसमें 228 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब में 12 पीस 175 एमएल का, 24 पीस 375 एमएल का व 192 पीस 180 एमएल की बोतलें थीं .
इस मामले में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे फाइनल इयर के स्टूडेंट राहुल राज व बेंगलुरु में पदस्थापित इंजीनियर अनिस राज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार इंजीनियर व स्टूडेंट वैशाली के विदुपुर के रहने वाले हैं. वहीं, से शराब को कार में लेकर पटना पहुंचाने आ रहे थे.
इसके अलावा कार में सवार मंगल तालाब चिक टोली निवासी राहुल सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व कार को भी जब्त किया गया है. दूसरी ओर बाईपास थाने की पुलिस ने दूध के केन में छिपा कर शराब ले जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि यात्री ऑटो में सवार होकर जा रहे कारोबारी को करमलीचक के पास वाहन चेकिंग में गिरफ्तार किया गया. इस दरम्यान केन में सौ पाउच देशी शराब व 24 बोतल अंग्रेजी जब्त की गयी. इस मामले में रवींद्र राय को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version