पटना : तीन को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा
पटना : इस वित्तीय वर्ष से किसी भी श्रेणी से इंटर और स्नातक पास अविवाहित छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू होने जा रही है.इस योजना के तहत राशि देने की शुरुआत होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अंतिम स्तर पर तीन अगस्त को समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा के बाद ही इसके तहत छात्राओं […]
पटना : इस वित्तीय वर्ष से किसी भी श्रेणी से इंटर और स्नातक पास अविवाहित छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू होने जा रही है.इस योजना के तहत राशि देने की शुरुआत होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अंतिम स्तर पर तीन अगस्त को समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा के बाद ही इसके तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की शुरुआत होगी. इसके अंतर्गत इंटर पास करने वाली को एक मुश्त 10 हजार और स्नातक पास वालों को 25 हजार रुपये देने का प्रावधान है.
इस वर्ष दो लाख 67 हजार छात्राओं ने इंटर की परीक्षा पास की है, लेकिन सभी जिलों से जो सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयी है. उसमें छात्राओं की संख्या पौने दो लाख के आसपास ही है. इससे पास होने वाली छात्राओं और स्कूलों से उनके नाम समेत अन्य सभी विस्तृत जानकारी के साथ आये नामों की सूची में काफी अंतर है.