पटना : विधानमंडल में एक दिन पहले विभागों को जवाब भेजने का निर्देश : विजय चौधरी

पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से आरंभ होनेवाला है. विधानमंडल में पूछे जानेवाले प्रश्नों के जवाब एक दिन पहले सरकारी पदाधिकारियों को उपब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उपलब्ध कराये गये उत्तर को सदन में पूछे जानेवाले प्रश्नों के साथ वितरित किया जायेगा. इधर, सत्र को सफल रूप से संचालित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:13 AM
an image
पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से आरंभ होनेवाला है. विधानमंडल में पूछे जानेवाले प्रश्नों के जवाब एक दिन पहले सरकारी पदाधिकारियों को उपब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उपलब्ध कराये गये उत्तर को सदन में पूछे जानेवाले प्रश्नों के साथ वितरित किया जायेगा.
इधर, सत्र को सफल रूप से संचालित करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधान परिषद के उप सभापति हारुण रशीद ने राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. बुधवार को दिन के साढ़े चार बजे विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार के उच्च पदाधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया गया कि विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के एक दिन पहले सभा सचिवालय को उपलब्ध करा दिया जाये.
ताकि इसे सरकार सदन में सदस्यों के प्रश्न के साथ वितरित कर सके. जवाब उपलब्ध होने से सदन का समय भी बचेगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा में सदस्यों द्वारा पूछे जानेवाले प्रश्नों का सदन में सरकार द्वारा दिया गया जवाब उसी दिन सभा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
इससे आम जनता भी सरकार के जवाब से अवगत हो सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन में सैकड़ों की संख्या में प्रश्न आते हैं और उनका जवाब नहीं दिया जाता. इसको लेकर यह व्यवस्था की गयी है कि इस प्रकार के प्रश्नों को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति को भेज दिया जायेगा. समिति सवालों की समीक्षा करेगी. जिन प्रश्नों का उत्तर तैयार होगा उसे सदस्यों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पूर्व में सदस्य अपने प्रश्न के उत्तर को लेकर यह मांग करते थे कि उसे प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति को भेज दिया जाये. बैठक में मंत्री श्रवण कुमार, िवजेंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार ऋषि सहित अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललित यादव, िवजय शंकर दुबे, राजू तिवारी, सुधांशु शेखर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version