पटना : जेईई मेंस, 2019 का शेड्यूल जारी सितंबर से होगी आवेदन प्रक्रिया
नीट, यूजीसी नेट, सीमैट व जीपैट का भी आया शेड्यूल पटना : देश के 23 आईआईटी व 31 एनआईटी में नामांकन के लिए होने वाली जेईई मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहली बार परीक्षा ले रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस के साथ ही नीट, सीमैट, जीपैट, यूजीसी नेट की […]
नीट, यूजीसी नेट, सीमैट व जीपैट का भी आया शेड्यूल
पटना : देश के 23 आईआईटी व 31 एनआईटी में नामांकन के लिए होने वाली जेईई मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहली बार परीक्षा ले रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस के साथ ही नीट, सीमैट, जीपैट, यूजीसी नेट की तारीखों को भी जारी कर दिया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गठन होने के बाद यह पहला मौका है, जब इन परीक्षाओं को एनटीए के द्वारा आयोजित किया जायेगा. आईआईटी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस्ड को भी क्लियर करना होता है. जबकि एनआईटी, जीएफटीआई व देश के कई अन्य सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों व अन्य संस्थानों में भी इसी माध्यम से प्रवेश मिलेगा. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट http://nta.ac.in पर भी अपडेट कर दिया है.
सीमैट व जीपैट (जनवरी 2019)
– ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया – 22 अक्तूबर से 15 दिसंबर 2018
– एग्जाम का आयोजन – 27 जनवरी 2019
– परिणाम की घोषणा – फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में
यूजीसी नेट (दिसंबर 2018, संभावित शेड्यूल)
– ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया – एक सितंबर से 30 सितंबर तक
– एग्जाम का आयोजन – दो दिसंबर से 16 दिसंबर (शनिवार व रविवार को प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में)
– परिणाम की घोषणा – जनवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहली बार लेगी परीक्षा
अभ्यर्थियों को मिलेगा तारीख चुनने का विकल्प
ज्ञात हो कि इससे पहले सीबीएसई द्वारा टेस्ट आयोजित कराया जाता था. अब एनटीए द्वारा इस कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को चार से पांच दिनों में आयोजित किया जायेगा और अभ्यर्थियों को तारीख चुनने का विकल्प मिलेगा.
हालांकि परीक्षा के लिए सिलेबस और फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर्स को एग्जाम से पहले स्थापित किया जायेगा. इससे वैसे छात्रों को मदद मिलेगी जो ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं.
इस सेंटर के लिए वैसे स्कूलों व इंजीनियरिंग कॉलेजों को चिह्नित किया जायेगा, जिनके पास कंप्यूटर सेंटर स्थापित हैं. यह सेंटर शनिवार व रविवार को खुले रहेंगे तथा कोई भी स्टूडेंट्स फ्री में इस सेंटर पर जाकर प्रैक्टिस कर सकेंगे. ये सेंटर अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से काम करने लगेंगे.
नीट (यूजी) फरवरी 2019 व मई 2019 (संभावित शेड्यूल)
फरवरी 2019 : परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक परीक्षा का आयोजन : तीन से 17 फरवरी 2019 के बीच (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
परिणाम की घोषणा : मार्च 2019 के पहले सप्ताह में
मई 2019 : परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : मार्च 2019 के दूसरे सप्ताह से
एग्जाम का आयोजन : 12 मई से 26 मई 2019 तक (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
परिणाम की घोषणा : जून 2019 के पहले सप्ताह में
जेईई मेन जनवरी
2019 व अप्रैल 2019
(संभावित शेड्यूल)
जनवरी 2019 : परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : एक सितंबर 2018 से
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2018
परीक्षा का आयोजन : छह से बीस जनवरी तक (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
परिणाम : फरवरी 2019 के पहले सप्ताह तक
अप्रैल 2019 : परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : फरवरी, 2019 के दूसरे सप्ताह से
आवेदन करने की अंतिम तारीख : मार्च 2019 का दूसरा सप्ताह
परीक्षा का आयोजन : सात से 21 अप्रैल तक (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
परिणाम : मई 2019 के पहले सप्ताह तक