पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. सदन की बैठक में भाग लेने के लिए करीब 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. यहां पत्रकारों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर जदयू के रुख पर सवाल किया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग (जदयू) सरकार के साथ हैं.
Hum log sarkar ke saath hain: Bihar CM Nitish Kumar on being asked JDU's stand on #NoConfidenceMotion in Lok Sabha pic.twitter.com/bOureLgzCL
— ANI (@ANI) July 20, 2018
मालूम हो कि जदयू ने व्हीप जारी कर उच्च सदन के पार्टी सदस्यों से शुक्रवार को उपस्थित रहने को कहा है. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर लाया है. अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार की शाम को मतदान होना है. वर्तमान एनडीए सरकार में अध्यक्ष को छोड़ कर कुल 314 सदस्य हैं. इनमें 273 सांसद भाजपा के हैं.