14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कल पांच घंटे तक रेल परिचालन बाधित, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

कुलहड़िया और जमीरा हॉल्ट के होने वाले निर्माण कार्य से परेशानी पटना : पटना मुगलसराय रेलखंड के कुलहड़िया और जमीरा हॉल्ट के होने वाले निर्माण कार्य के चलते 22 जुलाई को परिचालन बाधित रहेगा. वहां के लेवल क्रॉसिंग संख्या 47 के ऊपर निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के ऊपर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जा रहा […]

कुलहड़िया और जमीरा हॉल्ट के होने वाले निर्माण कार्य से परेशानी
पटना : पटना मुगलसराय रेलखंड के कुलहड़िया और जमीरा हॉल्ट के होने वाले निर्माण कार्य के चलते 22 जुलाई को परिचालन बाधित रहेगा. वहां के लेवल क्रॉसिंग संख्या 47 के ऊपर निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के ऊपर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए रेलवे ने 22 जुलाई को 13.15 बजे से 18.15 बजे कुल 5 घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहने की घोषणा की है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 53211 पटना से सासाराम जाने वाली सवारी गाड़ी पटना और आरा के बीच रद्द रहेगी. साथ ही इस ट्रेन का रैक पटना से 13243 पटना भभुआ इंटरसिटी के रूप में चलेगी.
इनका आंशिक समापन
गाड़ी संख्या 13250 भभुआ पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन आरा में किया जायेगा यानी यह ट्रेन आरा और पटना के बीच रद्द रहेगी तथा इस ट्रेन का रैक आरा और सासाराम के बीच गाड़ी संख्या 53211 बनकर चलेगी.
ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
1. गाड़ी संख्या 82355 पटना छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस का परिचालन
– पटना–मुगलसराय के बजाय पटना गया–मुगलसराय होकर किया जायेगा
2. गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रम्हपुत्रा मेल का परिचालन पटना मुगलसराय
के बजाय पटना गया व मुगलसराय होकर किया जायेगा
17.15 बजे खुलेगी
परिवर्तित समय से चलायी जाने वाली ट्रेनें
– गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 9.00 बजे के बदले 13 बजे खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 13257 दानापुर से आनंद विहार जनसाधारण एक्स दानापुर से 15.45 बजे के बदले 18.30 बजे खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 19064 दानापुर से उधना एक्सप्रेस दानापुर से 16.40 बजे के बदले 19.10
बजे खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 63263 पटना–बक्सर मेमू पटना से 14.50 बजे के बदले 20.15 बजे खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 63264 मुगलसराय से पटना मेमू मुगलसराय से 7.30 बजे के बदले 10.30 बजे खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 63220 रघुनाथपुर पटना मेमू रघुनाथपुर से 16.15 बजे के बदले 17.15 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें