11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर को लूटनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

फुलवारीशरीफ. पुलिस ने रात में ऑटो पर बैठा कर पैसेंजर को लूटनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में ऑटोचालक समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लूटे गये रुपये समेत अन्य समान बरामद किये हैं. 17 जुलाई को साढ़े दस बजे रात में बेतिया के साठी निवासी किसी ट्रेन से […]

फुलवारीशरीफ. पुलिस ने रात में ऑटो पर बैठा कर पैसेंजर को लूटनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में ऑटोचालक समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लूटे गये रुपये समेत अन्य समान बरामद किये हैं.
17 जुलाई को साढ़े दस बजे रात में बेतिया के साठी निवासी किसी ट्रेन से दानापुर स्टेशन उतरे थे. वे मीठापुर बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो पर बैठे. ऑटोचालक फिरदौस ने फोन करके दो अन्य लुटेरों को बुलाकर ऑटो में बैठा लिया. चालक ने ऑटो को मीठापुर बस स्टैंड न ले जाकर परसा बाजार थाने के सलालपुर पुनपुन बांध ले गये और हथियार के बल पर दोनों पैसेंजरों से छह हजार रुपये,चार मोबाइल व दो बैग लूट लिये. पीड़ितों ने स्थानीय थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सबसे पहले दानापुर रेलवे स्टेशन से ऑटोचालक मो फिरदौस को पकड़ा. ऑटोचालक नौहसा का रहनेवाला है. पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य लुटेरों मो अमिर और मो चांद का नाम बताया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है. थानेदार जयप्रकाश ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें