पटना : गो एयर की पटना-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल
पटना : गो एयर की फ्लाइट संख्या G8231 और G8132 शुक्रवार को कैंसिल रही. फ्लाइट संख्या G8231 दोपहर 3.35 में दिल्ली से पटना आती है और फ्लाइट संख्या G8132 बनकर यहां से दिल्ली जाती है. पूर्व निर्धारित कैंसिलेशन रहने के कारण यात्रियों को पहले ही इसकी सूचना दे दी गयी थी और उनके दूसरे फ्लाइट […]
पटना : गो एयर की फ्लाइट संख्या G8231 और G8132 शुक्रवार को कैंसिल रही. फ्लाइट संख्या G8231 दोपहर 3.35 में दिल्ली से पटना आती है और फ्लाइट संख्या G8132 बनकर यहां से दिल्ली जाती है. पूर्व निर्धारित कैंसिलेशन रहने के कारण यात्रियों को पहले ही इसकी सूचना दे दी गयी थी और उनके दूसरे फ्लाइट से जाने की व्यवस्था भी कर दी गयी थी, जिससे किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं हुई.