पटना : केंद्र पिछड़ी जातियों एवं महादलितों के लिए संवेदनशील
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि केंद्र सरकार पिछड़ी जातियों एवं महादलितों के लिए संवेदनशील है. इनके समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. सरकार की अनेक योजनाएं इन समुदायों के युवाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान को […]
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि केंद्र सरकार पिछड़ी जातियों एवं महादलितों के लिए संवेदनशील है.
इनके समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. सरकार की अनेक योजनाएं इन समुदायों के युवाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान को ध्यान में रख कर बनी है. केंद्र द्वारा चलायी जा रही स्टैंडअप योजना के तहत ढाई लाख दलित उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस योजना के तहत बैंक की हरेक शाखा को अपने क्षेत्र के कम से कम एक दलित, एक महिला और एक आदिवासी को व्यापार करने के लिए ऋण देना है. मुद्रा योजना के तहत अब तक 13.2 करोड़ से ज्यादा लोगों के बीच लगभग 6 लाख करोड़ राशि वितरित की जा चुकी है. केंद्र ने वेंचर कैपिटल फंड योजना भी शुरू की है.