चार पिस्तौल और 12 गोलियों के साथ हथियारों का तस्कर धराया
पुलिस के जाल में फंस गये हथियारों के सौदागर दो बदमाश पुलिस को चकमा दे हुए फरार पुलिस का अनुमान है कि सभी हथियार हैं लोकल मेड बाढ़ : पुलिस ने शनिवार की रात सूचना के आधार पर स्टेशन चौक के पास जाल बिछा हथियार कारोबारी को पकड़ा. वहीं, दो बदमाश भाग निकले. पकड़े गये […]
पुलिस के जाल में फंस गये हथियारों के सौदागर
दो बदमाश पुलिस को चकमा दे हुए फरार
पुलिस का अनुमान है कि सभी हथियार हैं लोकल मेड
बाढ़ : पुलिस ने शनिवार की रात सूचना के आधार पर स्टेशन चौक के पास जाल बिछा हथियार कारोबारी को पकड़ा. वहीं, दो बदमाश भाग निकले.
पकड़े गये कारोबारी के पास से चार पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद हुए. थानाध्यक्ष को अपराधियों द्वारा हथियार सप्लाई करने की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर विशेष टीम का गठन कर स्टेशन चौक के पास जाल बिछाया गया. इसी दौरान करीब एक बजे रात को तीन लोग संदिग्ध हालत में जा रहे थे. रोकने पर दो अपराधी भाग निकले, जबकि एक बदमाश मुकेश यादव को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके झोले से चार पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किये गये. बदमाश असलहे की सप्लाई करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार आरोपित मुकेश यादव बहरावां गांव का निवासी है. वहीं, फरार होने वाले बदमाशों की पहचान बाढ़ थाने के बासोबागी गांव निवासी पप्पू यादव और पंडारक थाने के ग्वाशा शेखपुरा गांव निवासी अरुण यादव के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए रविवार को गिरफ्तार आरोपित मुकेश यादव को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है. मुकेश यादव आर्म्स सप्लायर है. पुलिस के अनुसार वह अपने गिरोह के माध्यम से लोकल मेड पिस्तौल का कारोबार कर रहा है. कुछ अरसा पहले बाढ़ के स्टेशन रोड से पुलिस ने मुंगेर से बाढ़ क्षेत्र में हथियार बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बरामदगी की थी.