पटना : सड़कों की सफाई व अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे पार्षद
पटना : रविवार की सुबह छह बजे कदमकुआं मेल रोड और अंटा घाट के समीप निगम प्रशासन व वार्ड पार्षदों की टीम सड़क पर उतरी और सड़कों की सफाई किया. कदमकुआं में पार्षद आशीष सिन्हा के नेतृत्व में आम नागरिक हाथों में झाड़ू लिये और सड़क की सफाई की. इस दौरान सड़क किनारे के दुकानदारों […]
पटना : रविवार की सुबह छह बजे कदमकुआं मेल रोड और अंटा घाट के समीप निगम प्रशासन व वार्ड पार्षदों की टीम सड़क पर उतरी और सड़कों की सफाई किया. कदमकुआं में पार्षद आशीष सिन्हा के नेतृत्व में आम नागरिक हाथों में झाड़ू लिये और सड़क की सफाई की.
इस दौरान सड़क किनारे के दुकानदारों से अपील किया गया कि दुकान में डस्टबीन रखें और बाहर कचरा नहीं फेंके. वहीं, नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम अंटा घाट के समीप सफाई और अतिक्रमण हटाया. हाथ में दस्ताना पहने नगर आयुक्त खुद सड़क पर बिखरे कचरा उठा रहे थे. नगर आयुक्त को सफाई करते देख एक-एक निगम के अधिकारी सफाई कार्य में लगे थे.
वहीं, कूड़ा प्वाइंटों से कचरा उठाने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया. इस दौरान अंटा घाट की सड़क से एक-एक स्थायी निर्माण और अतिक्रमण को भी हटाया गया.