पटना : कर की घटी हुई दर का लाभ एक सप्ताह में मिलेगा : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री व जीएसटी मंत्री समूह के संयोजक सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जीएसटी काउंसिल ने 100 से ज्यादा उपभोक्ता वस्तुओं पर कर की दर में भारी कटौती की है. इसे केंद्र व राज्य सरकारें 27 जुलाई तक अधिसूचित कर पायेंगी. आम उपभोक्ताओं से उन्होंने अपील की है कि अत्यंत जरूरी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 7:25 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री व जीएसटी मंत्री समूह के संयोजक सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जीएसटी काउंसिल ने 100 से ज्यादा उपभोक्ता वस्तुओं पर कर की दर में भारी कटौती की है. इसे केंद्र व राज्य सरकारें 27 जुलाई तक अधिसूचित कर पायेंगी. आम उपभोक्ताओं से उन्होंने अपील की है कि अत्यंत जरूरी नहीं हो तो घटी हुई दर का लाभ लेने के लिए एक सप्ताह तक अपनी खरीदारी स्थगित रखें.
पांच करोड़ तक के टर्नओवर वालों को त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने की बड़ी राहत देने के बाद अब छोटे व लघु उद्योगों की समस्याओं पर विचार के लिए चार अगस्त को नयी दिल्ली में काउंसिल की विशेष बैठक होगी. मोदी ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन और सभी तरह की मूर्तियों के साथ ही बिहार की प्रसिद्ध हस्तकला सुजनी, टिकुली क्राफ्ट, एपलिक को कर मुक्त कर दिया गया है
पेंट, वार्निश, इनेमल, पुट्टी, वाटर हीटर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, हेयर सेवर, 68 सेमी तक की टीवी आदि पर 18 प्रतिशत, 1000 रुपये मूल्य तक के फूटवियर पर 5 प्रतिशत, हैंडलूम की दरियां, हाथ से बने कारपेट आदि पर 5 प्रतिशत टैक्स कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version