9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नये शराबबंदी कानून को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

पटना : बिहार विधानसभा में सोमवार को नया शराबबंदी कानून पारित हो गया. नये कानून में शराबबंदी के कई प्रावधानों को नरम बनाया जाने पर राजद नेता एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशानासाधतेहुए कहा कि 50,000 रुपये की जगह 5000 रुपये का फाइन अमीरों की मदद करेगा. राजद के […]

पटना : बिहार विधानसभा में सोमवार को नया शराबबंदी कानून पारित हो गया. नये कानून में शराबबंदी के कई प्रावधानों को नरम बनाया जाने पर राजद नेता एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशानासाधतेहुए कहा कि 50,000 रुपये की जगह 5000 रुपये का फाइन अमीरों की मदद करेगा. राजद के युवा नेता ने आगे हमला तेज करते हुए कहा कि सूबे में शराबबंदी के बाद भी लोग भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा, बिहार सरकार की यह जिम्मेदारी है कि राज्य केसीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाकर और शराब सप्लाइ करने वाली फैक्ट्रियों के बारे में पता करके कार्रवाई की जाये.

वहीं, इस कानून को पेश करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी गरीब आदमी के लिए लाया गया था. गरीब लोग अपनी आय का बड़ा हिस्‍सा शराब खरीदने पर खर्च कर रहे थे. घरेलू हिंसा बढ़ गयी थी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून गरीबों की बेहतरी के लिए लागू किया था. इससे पहले नीतीश सरकार ने हालही में बिहार में शराबबंदी को लेकर कानून में कई अहम बदलावों को कैबिनेट मंजूरी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें