नयी दिल्ली : लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के एक बालिकागृह में बच्चियों से कथित बलात्कार का मुद्दा लोकसभा में उठाया और सरकार से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की. सदन में शून्यकाल के दौरान यादव ने यह मुद्दा उठाया और दावा किया कि बालिकागृह में कई बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना हुई जिनमें से कुछ की उम्र तो केवल सात साल है.
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बच्चियों के साथ बलात्कार की यह दुनिया की सबसे जघन्य घटना है और इससे जुड़े कुछ लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. सांसद ने कहा कि सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए. इधर, इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में गर्भ जांच से जुड़ी स्ट्रिप की कीमत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस स्ट्रिप की कीमत अलग अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न है और इसमें सरकार से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. चौटाला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस प्रकरण का कैग से ऑडिट कराने का आदेश दे. गोरखपुर से सपा सांसद प्रवीण निषाद ने मछुआरा जाति के तहत आने वाली सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी के तहत लाने की मांग की.