14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों की कमाई का जरिया बनेगा शराबबंदी कानून में संशोधन : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदन में पारित बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2018 को थानों की कमाई का जरिया बननेवाला बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे स्वीकारते हैं कि उन्होंने पहले वाला कानून ‘अहंकारवश’ बनवाया था और वह गलत था. बिहार […]

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदन में पारित बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2018 को थानों की कमाई का जरिया बननेवाला बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे स्वीकारते हैं कि उन्होंने पहले वाला कानून ‘अहंकारवश’ बनवाया था और वह गलत था. बिहार विधानसभा में पेश बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2018 को सदन ने सोमवार को विपक्ष की अनुपस्थिति में पारित कर दिया था.

बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2018 को मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र यादव द्वारा पेश किये जाने के दौरान ही राजद सहित अन्य विपक्षी दल बिहार में सुखाड़ पर चर्चा कराने को अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए इसपर चर्चा कराये जाने की मांग को लेकर सदन से वाकआउट कर गये थे. तेजस्वी ने बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा था कि क्या वे स्वीकारते हैं कि उन्होंने शराबबंदी को लेकर वर्ष 2016 में पारित कराया गया क़ानून ‘अहंकारवश’ बनवाया था और वह गलत था. उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून में संशोधन थानों की कमाई का जरिया बनेगा.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पहले शराबबंदी से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की बात कहते थे, अब छूट दे रहे हैं, मुख्यमंत्री बिहार में शराब को कल रेगुलर भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि इस संशोधन में पहले से इस मामले को लेकर गिरफ्तार हजारों लोगों के भविष्य साथ क्या होगा? तेजस्वी ने नीतीश पर प्रधानमंत्री बनने के फेर में शराबबंदी क़ानून को लागू करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि मुख्यमंत्री जी इससे तबाह हुए परिवारों के बारे में आपने क्या सोचा? उन्होंने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री जी बताएं गिरफ्तार लोगों में 90 फीसदी लोग दलित, अतिपिछड़े और पिछड़े वर्गों के ही क्यों है? आपकी पुलिस अमीरों को गिरफ्तार नहीं करती या फिर अमीर शराब नहीं पीते?

उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि शराबबंदी का विरोध करने वाले लोग दलित विरोधी हैं, तो हजारों लोगों को गलत कानून बनाकर जेल में ठूंसने वाले क्या दलित हितैषी हैं? तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जोर-शोर से नीरा से लाखों लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. सरकार बताएं नीरा से अबतक कितने लोगों रोजगार मिला. ताड़ी तोड़नेवाले गरीब पासी जाति के लोगों के पेट पर सरकार ने लात मारी, लेकिन अभी तक किसी वैकल्पिक रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की? उन्होंने पूछा कि शराबबंदी के दो वर्ष बाद भी बिहार में बड़ी मात्रा में शराब बरामद हो रही है. यह कहां से आ रही है? किस सिंडिकेट से आ रही है? मान लीजिए पटना में हरियाणा की शराब बरामद हुई है. शराब पटना पहुंचाने के लिए तस्कर बिहार के कम-से-कम 4-5 जिले क्रॉस करते होंगे और कम-से-कम 15-20 पुलिस थाने. अब क्या आपके चारों-पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षक और सभी थानों की पुलिस ‘नाकारा’ है, जो तस्कर सभी की आंखों में धूल झोंक देते हैं. तेजस्वी ने बिहार विधानसभा में भी ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराए जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें