profilePicture

फाइलों में अटकी है एसी वेटिंग हॉल की योजना

प्लेटफॉर्म पर बैठ कर करना पड़ता है इंतजार पटना : पटना जंक्शन से रोजाना 40-50 हजार सेकेंड क्लास बोगी के यात्रियों की आवाजाही है. इन यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 पर वेटिंग हॉल हैं. लेकिन, इन वेटिंग हॉलों में पर्याप्त संख्या में यात्रियों के बैठने की जगह नहीं है. इससे यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 8:59 AM
प्लेटफॉर्म पर बैठ कर करना पड़ता है इंतजार
पटना : पटना जंक्शन से रोजाना 40-50 हजार सेकेंड क्लास बोगी के यात्रियों की आवाजाही है. इन यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 पर वेटिंग हॉल हैं. लेकिन, इन वेटिंग हॉलों में पर्याप्त संख्या में यात्रियों के बैठने की जगह नहीं है.
इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए दानापुर रेलमंडल डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने प्लेटफॉर्म संख्या-एक के पूर्वी छोर पर सेकेंड क्लास बोगी के यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हॉल बनाने का निर्णय लिया गया. तीन माह पहले औचक निरीक्षण में जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने एसी वेटिंग हॉल बनाने को लेकर स्थल चिह्नित किया और घोषणा की कि शीघ्र एसी वेटिंग हॉल बन कर तैयार हो जायेगा. लेकिन, अब तक योजना फाइलों में अटकी है.
पार्सल घर के बगल में खाली है हॉल
जंक्शन के पूर्वी छोर पर पार्सल घर के बगल में खाली हॉल है, जिसका समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा है. यात्री सुविधा बढ़ाते हुए रेलमंडल प्रशासन ने इस हॉल को एसी वेटिंग हॉल बनाने का निर्णय लिया. लेकिन, अब तक कोई काम नहीं हुआ है.
स्थिति यह है कि हॉल में लोड व अनलोड पार्सल और बैटरी कार बेवजह खड़ी रहती हैं. रेलमंडल प्रशासन ने बताया कि हॉल की नापी कर ली गयी है और एजेंसी चयन के लिए टेंडर निकाला गया है. शीघ्र ही एजेंसी चयनित कर काम शुरू होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version