पटना : ई-चालान कटने का अब भी नहीं दिख रहा असर

पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियम का पालन करवाने के लिए नहीं दिखा रहे सख्ती पटना : जेब्रा क्रॉॅॅॅसिंग पर वाहन चढ़ाने वालों के खिलाफ पिछले एक महीने से ट्रैफिक पुलिस का अभियान चल रहा है. शहर के विभिन्न चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर लगे उच्च क्षमता वाले कैमराें से नियम तोड़ने वालों वाहनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 9:00 AM
पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियम का पालन करवाने के लिए नहीं दिखा रहे सख्ती
पटना : जेब्रा क्रॉॅॅॅसिंग पर वाहन चढ़ाने वालों के खिलाफ पिछले एक महीने से ट्रैफिक पुलिस का अभियान चल रहा है. शहर के विभिन्न चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर लगे उच्च क्षमता वाले कैमराें से नियम तोड़ने वालों वाहनों का फोटो खींच कर हर दिन उन्हें ई-चालान भेजा जा रहा है. इसके बावजूद जेब्रा क्रॉसिंग उल्लंघन के मामले घटे नहीं हैं. हर दिन राजधानी के प्रमुख चौराहों पर बने जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर दर्जनों वाहन खड़े दिखते हैं और लोगों पर ई-चालान का असर नहीं दिख रहा है.
हर दिन कट रहे 100 से अधिक ई-चालान : पिछले एक महीना में लगभग 3000 ई-चालान काटे जा चुके हैं और हर दिन औसतन 100 ई-चालान कट रहे हैं. इनमें 80 से 90 फीसदी तक ई-चालान केवल जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन चढ़ाने के एवज में काटे जा रहे हैं. इसके लिए शहर के 43 प्वाइंट पर लगे पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरे की मदद ली जा रही है.
अपने इन्स्टॉलेशन प्वाइंट से चारो दिशाओं में एक किमी की दूरी तक के वाहनों को जूम कर उनके नंबर प्लेट के फोटो लेने में सक्षम इन कैमरों की मदद से नियम का उल्लंघन करते
वाहनों के अलग-अलग एंगल से तीन फोटो लिये जाते हैं. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी फोटो लिये गये वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर को एम परिवहन एप में डाल कर उसके मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर मालूम करते हैं और प्रमाण स्वरूप लिये गये तीनों फोटो समेत 600 रुपये का ई-चालान काट कर एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाता है, जिसे चालान में अंकित तिथि तक ऑनलाइन या ऑफ लाइन जमा करना होता है.
पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रवैया ढीला
जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन नहीं रुकने की एक बड़ी वजह पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का ढीला रवैया है. सामने नियम का उल्लंघन होते देखने के बावजूद भी वे ऐसे वाहन चालकों को रोकने, चेतावनी देने या उन पर कार्रवाई करने का प्रयास करते नहीं दिखते हैं.
इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का मन बढ़ जाता है और वे बार-बार इसका उल्लंघन करते हैं. उनको धड़ल्ले से जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन चढ़ाते देख कर उनके पीछे चलने वाले कई अन्य वाहन चालक भी जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने को प्रेरित होते हैं. एक-डेढ़ मिनट के रेडलाइट टाइम में एक साथ कई वाहन चालकों के द्वारा नियम का उल्लंघन करने पर कंट्रोल रूम में बैठे यातायात पुलिसकर्मियों के लिए उनमें सब पर कार्रवाई करना संभव नहीं होता है. केवल एक-दो वाहन चालकों का ई-चालान हो पाता है, जिससे उसका सख्त जनसंदेश नहीं जा पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version