पटना : मां-बेटी को गोली मारने के आरोपित ने किया सरेंडर
पटना : अगमकुआं थाने के दाऊद बिगहा में शुक्रवार को मां अनिता देवी व बेटी रिया को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में फरार आरोपित संजीव कुमार ने सोमवार को पटना सिटी न्यायालय में सरेंडर कर दिया. हालांकि पुलिस को इसकी भनक लग गयी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही रिमांड की […]
पटना : अगमकुआं थाने के दाऊद बिगहा में शुक्रवार को मां अनिता देवी व बेटी रिया को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में फरार आरोपित संजीव कुमार ने सोमवार को पटना सिटी न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
हालांकि पुलिस को इसकी भनक लग गयी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही रिमांड की अर्जी न्यायालय में दे दी. संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार को संजीव कुमार को रिमांड पर ले लिया जायेगा. इसके बाद उससे पूछताछ के बाद घटना के संबंध में और भी विस्तार से जानकारी मिल सकती है. उसके दोस्त गौरव को पुलिस घटना के बाद ही पकड़ लिया था. संजीव के संबंध में फिलहाल पुलिस के पास केवल इतनी जानकारी है कि वह गोली मार कर अपने रिश्तेदार के रूपसपुर स्थित घर पर चला गया था.
उसने अपने फुफेरे भाई ब्रजेश से दस हजार रुपये लिये थे और फरार हो गया. साथ ही पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि वह नेपाल भाग गया है, लेकिन पुलिस लगातार उसके घर व अन्य ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. अंतत: पुलिस की दबिश के बाद उसने न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
पिस्टल बरामद करने का प्रयास करेगी पुलिस : फिलहाल वह पिस्टल नहीं मिल पायी है, जिससे संजीव ने मां-बेटी को घायल कर दिया था. जब रिमांड पर लिया जायेगा तो उससे यह जानकारी ली जायेगी कि उसने घटना को अंजाम देने के बाद पिस्टल का क्या किया? इसके साथ ही उससे यह भी पूछा जायेगा कि उसने किससे पिस्टल ली थी? इसके बाद पिस्टल देने वाले काे भी पुलिस आरोपित बनायेगी.