पटना : बीएन कॉलेज में छात्र के साथ मारपीट, रैगिंग का आरोप

बीबीए सेकेंड ईयर के छात्र को थर्ड इयर के छात्रों ने बेल्ट व लात-घूंसों से पीटा पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में सोमवार को दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई. जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने जम कर पीटा और बेल्ट तथा लात-घूंसों की उस पर बरसात कर दी. बीबीए सेकेंड ईयर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 9:07 AM
बीबीए सेकेंड ईयर के छात्र को थर्ड इयर के छात्रों ने बेल्ट व लात-घूंसों से पीटा
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में सोमवार को दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई. जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने जम कर पीटा और बेल्ट तथा लात-घूंसों की उस पर बरसात कर दी.
बीबीए सेकेंड ईयर का छात्र आनंद इसमें बुरी तरह से जख्मी हुआ है. उसने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे गुट ने आनंद पर गाली देने का आरोप लगाया है. आनंद सेकेंड ईयर का छात्र है, मारपीट थर्ड ईयर के छात्रों ने की है. इसलिए रैगिंग पर संशय की स्थिति है. क्योंकि रैगिंग अमूमन फर्स्ट ईयर में नये सत्र के छात्रों के साथ होती है.
जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यह रैगिंग है या नहीं. पीरबहोर थाने को जब घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय दोनों गुटों में मारपीट चल ही रही थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वहां मारपीट को शांत किया. इसके बाद जिस छात्र की पिटाई हुई उसने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया. कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की घटना से साफ इन्कार किया है. उधर विवि प्रशासन ने भी रैगिंग की किसी सूचना से इन्कार किया है लेकिन विवि को मारपीट की जानकारी मिली है. मामले के बाद पीरबहोर थाना द्वारा एक छात्र को हिरासत में लिया गया है.
जांच कर होगी कार्रवाई
कॉलेज से रैगिंग की सूचना नहीं मिली है. थाना द्वारा ही दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली है. रैगिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है फिर भी छात्र ने आरोप लगाया है, तो इसकी जांच की जायेगी. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
प्रो जीके पलइ, प्रॉक्टर, पीयू

Next Article

Exit mobile version