पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में पिछले करीब तीन महीने से बाधित चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर फिर से शुरू हो गया है. मंगलवार से जांच सुविधा सुचारु रूप से काम करने लगेगा. दरअसल गार्डिनर रोड अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के चलते व कंपनी का टेंडर खत्म हो जाने के चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर पूरी तरह […]
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में पिछले करीब तीन महीने से बाधित चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर फिर से शुरू हो गया है. मंगलवार से जांच सुविधा सुचारु रूप से काम करने लगेगा. दरअसल गार्डिनर रोड अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के चलते व कंपनी का टेंडर खत्म हो जाने के चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर पूरी तरह से बंद हो गया था.
नतीजा मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मरीज बाहर महंगे रेट पर जांच कराने को मजबूर हो गये थे. अल्ट्रासाउंड जांच बंद होने के चलते मरीज कई बार हंगामा भी किये, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते अस्पताल प्रशासन सुविधा शुरू नहीं कर पा रहा था. वहीं जानकारी देते हुए गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की बहाली कर ली गयी है. मंगलवार से जांच पूरी तरह से सुचारु हो जायेगी.