बिहार के तीन सांसदों ने दोनों सदनों में उठाया बालिका गृह का मुद्दा, गृहमंत्री ने कहा- राज्य सरकार मांग करती है, तो होगी CBI जांच

पटना : मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार का मामला मंगलवार को राज्यसभा में राजद के सांसद मनोज कुमार झा ने उठाया. इसके बाद सदन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर कहा कि राज्य सरकार अगर सीबीआई जांच कराये जाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 11:11 AM

पटना : मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार का मामला मंगलवार को राज्यसभा में राजद के सांसद मनोज कुमार झा ने उठाया. इसके बाद सदन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर कहा कि राज्य सरकार अगर सीबीआई जांच कराये जाने को कहती है, तो केंद्र सरकार सीबीआई जांच कराने को तैयार है.

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में कहा कि मुजफ्फरपुर में रोंगटे खड़े करनेवाली घटना हुई है. दिल्ली में एक निर्भया ने पूरे देश को आंदोलित किया था, मुजफ्फरपुर में 40 निर्भया के साथ दुष्कर्म हुआ है. यहां कॉन्ट्रैक्ट किसी और के साथ था. उसे संचालित कोई और कर रहा था. उन्होंने कहा कि सड़कों पर या खुलेआम दुष्कर्म की घटना को समझा जा सकता है, यहां हमें और कोशिश करनी होगी, लेकिन बालिका गृह में जब बच्चियां सुरक्षित नहीं, तो अब बच्चियां कहां सुरक्षित रहेंगी. हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. बच्चियों ने बताया है कि कुछ बच्चियों की यहां हत्या हुई है, अब वहां खुदाई हो रही है. बच्चियां अगर सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं. स्कूल-कॉलेजों में सुरक्षित नहीं हैं, तो मंगल ग्रह का हमारा अभियान बेमानी है.

लोकसभा में राजद सांसद जेपी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर कहा कि यह राष्ट्रीय शर्म की बात है. बेटी बचाओे, बेटी पढ़ाओ का नारा देश में बुलंद किया जा रहा है. ऐसे में 40 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना राष्ट्रीय शर्म की बात है. इस पर स्पीकर ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है.वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में बताया कि सूबे के 13 सुधार गृह है. यहां सिर्फ बच्चियां ही नहीं, बच्चे भी महफूज नहीं है.

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका गृह परिसर में एक लड़की की हत्या करने और शव को बालिका गृह परिसर में दफनाने की बात सामने आने पर सोमवार को बालिका गृह परिसर में खुदाई की गयी. हालांकि, अब तक कोई सबूत या अवशेष नहीं मिला है. उम्मीद है कि पीड़िता से बातचीत किये जाने के बाद एक बार फिर मंगलवार को खुदाई की जायेगी. गौरतलब हो कि बालिका गृह की एक पीड़िता ने कहा था कि बात नहीं मानने पर एक लड़की को इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद उसका शव बालिका गृह परिसर में ही दफना दिया गया था. पीड़िता का बयान सामने आने पर बिहार सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुदाई कराने का फैसला किया, ताकि सच्चाई का पता चल सके.

Next Article

Exit mobile version