पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत से गुस्साये लोग शव के साथ 3 घंटे से सड़क पर कर रहे प्रदर्शन, पथराव
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के मुसनापर इलाके में मंगलवार को पटना से मसौढ़ी की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को मसौढ़ी से पटना की ओर बेलगाम रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने आमने-सामने की टक्कर में कुचल दिया. हादसे में दनियावां निवासी 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि […]
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के मुसनापर इलाके में मंगलवार को पटना से मसौढ़ी की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को मसौढ़ी से पटना की ओर बेलगाम रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने आमने-सामने की टक्कर में कुचल दिया. हादसे में दनियावां निवासी 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा कराई परसुराय थाने के गोनपुरा निवासी युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए भेज दिया.
युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने सुबह साढ़े आठ बजे से ही मुसना पर पटना मसौढ़ी गया नेशनल हाइवे को मृतक के शव के साथ जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृतक की शिनाख्त डबलू सिंह (22 वर्ष) पिता राम प्रमोद पटेल, सिरपतपुर थाना, फतुहा के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक, डबलू सिंह हिलसा कॉलेज में नामांकन के लिए जा रहा था. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करने लगे. दुर्घटना के तीन घंटे बाद भी सड़क जाम को हटाने में पुलिस कामयाब नही हो पायी है. सड़क जाम समाप्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास में जुटी पुलिस की आक्रोशित लोगों ने एक नहीं सुनी और प्रदर्शन करते हुए कई वाहनों पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले. मौके पर गौरीचक, धनरुआ, गोपालपुर थाने की पुलिस गुस्साये लोगों को समझाने में जुटी है. वहीं, लोग इस मार्ग पर बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं.