राबड़ी बिहार में अपराध की स्थिति पर बोलने से पहले अपने कार्यकाल की बात करें : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राबड़ी देवी को बिहार में अपराध की स्थिति पर बोलने से पहले अपने पांच साल के शासन के आंकड़ा बताना चाहिए. लोग नहीं भूले हैं कि एक महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाओं ने शाम के बाद घर से निकलना, शादी समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 10:43 PM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राबड़ी देवी को बिहार में अपराध की स्थिति पर बोलने से पहले अपने पांच साल के शासन के आंकड़ा बताना चाहिए. लोग नहीं भूले हैं कि एक महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाओं ने शाम के बाद घर से निकलना, शादी समारोह में शामिल होना और सिनेमा के नाइट-शो देखना बंद कर दिया था. बलात्कार के आरोप में बंदी राजबल्लभ यादव आज भी उनकी पार्टी के विधायक हैं.

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा में 325 के मुकाबले 126 मतों के भारी अंतर से अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता नये शिखर पर पहुंच गयी है. वहीं विपक्षी एकता का सपना देखने वालों का भरोसा हिल गया. बसपा ने गठबंधन की शर्तें कड़ी कर दीं और दूसरी पार्टियां राहुल गांधी का विकल्प खोजने लगीं. बिहार में मुख्य विपक्षी दल के पास कोई पीएम-मैटेरियल नहीं है.

मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए कैबिनेट की पहली बैठक में कालेधन पर एसआईटी गठित करने का फैसला किया. सख्ती के कारण भारत के लोगों की स्विस बैंक में जमा होने वाली राशि में तीन साल के दौरान 80 फीसद कमी आयी. 2017 में जमा राशि 34.5 फीसदी तक कम हुई. स्विस बैंक में भारतीयों की जमा राशि बढ़ने की बात गलत साबित हुई.

ये भी पढ़ें… मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों से दुष्कर्म मामला : राबड़ी का आरोप- दोषियों को बचा रही है सरकार

Next Article

Exit mobile version