पटना : लोक अभियोजक ने पद से दिया इस्तीफा

पटना : पटना के लोक अभियोजक (पीपी) गजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने पद से इस्तीफा देने के पूर्व उन्होंने पटना के लोक अभियोजक का प्रभार वरीय अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार सिन्हा को सौंप दिया. लोक अभियोजक पद से इस्तीफा की सूचना गजेंद्र प्रसाद ने पटना के डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 5:32 AM
पटना : पटना के लोक अभियोजक (पीपी) गजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने पद से इस्तीफा देने के पूर्व उन्होंने पटना के लोक अभियोजक का प्रभार वरीय अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार सिन्हा को सौंप दिया.
लोक अभियोजक पद से इस्तीफा की सूचना गजेंद्र प्रसाद ने पटना के डीएम को लिखित रूप में दे दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने उन पर जब अविश्वास किया तो उचित यही था कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें.
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दरोगा हुआ दोषी करार : पटना.
मंगलवार को निगरानी (ट्रैप ) के विशेष अदालत के विशेष जज ब्रज मोहन सिंह ने 6000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार दरोगा ओम प्रकाश शाह को दोषी करार दिया गया है. इस सजा के बिंदु पर सुनवाई 27 जुलाई 2018 को निर्धारित की गयी है.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया
आत्मसमर्पण : पटना. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एमपी एमएलए की विशेष अदालत के विशेष जज के सामने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आत्मसमर्पण किया. जिन्होंने दस हजार रुपये, (10,000/-) के दो निजी मुचलके के साथ जमानत दे दी गयी. वर्ष 2009 में चुनाव के दौरान आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ था.
पर्यटन मंत्री आचार संहिता के मामले में रिहा : पटना. मंगलवार को एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया

Next Article

Exit mobile version