पटना : तेजस्वी यादव की मुद्दाविहीन राजनीति पर आता है तरस : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मुद्दाविहीन राजनीति पर तरस आता है. जिस मुजफ्फरपुर की घटना पर वह हाय-तौबा मचा कर सदन के अंदर बाहर फोटो सेशन करवा रहे उसका संज्ञान नीतीश सरकार ने ही लिया था. जांच भी सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 5:53 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मुद्दाविहीन राजनीति पर तरस आता है.
जिस मुजफ्फरपुर की घटना पर वह हाय-तौबा मचा कर सदन के अंदर बाहर फोटो सेशन करवा रहे उसका संज्ञान नीतीश सरकार ने ही लिया था. जांच भी सरकार की पहल पर हुई और दोषियों पर कार्रवाई भी. जब राज्य पुलिस को अनुसंधान करने की आजादी हो तो केंद्रीय एजेंसियों की आवश्यकता क्या है? बिहार के पुलिस महानिदेशक ने अगर यह विश्वास जताया है कि उनकी पुलिस दोषियों को सजा दिलवा देगी तो इसमें आपको क्यों पीड़ा हो रही है?
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जिसकी नियत खराब होती है उसकी नियति भी बिगड़ जाती है. राजद के शीर्ष नेता का परिवार उन्हीं परिस्थितियों का सामना कर रहा है. राजनीति में तेजस्वी भी जनसेवा की नियत से नहीं, बल्कि स्वार्थ सिद्धि के लिए आये थे.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार साफ नियत से शासन करती है. कानून का राज, न्याय के साथ. यही सरकार का संकल्प है. अपराध को लेकर सुशासन में केवल एक ही नीति है. कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाना.

Next Article

Exit mobile version