पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार प्रस्थिति पर नजर बनाये हुए है. पिछले एक-दो दिनों में मौसम बदला है. कई जिलों में बारिश हुई है. वैसे सरकार सुखाड़ से निपटने की तैयारी कर चुकी है. इस दिशा में विभाग ने कार्य भी प्रारंभ शुरू कर दी है. पहली बार सरकार ने डीजल पर 50 रुपये सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही सरकार ने व्यवस्था को बदलते हुए किसानों को डीजल अनुदान की राशि 21 दिनों के अंदर सीधे ऑनलाईन से उनके खाते में राशि प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. डीजल अनुदान के लिए अब तक 20,082 आवेदन प्राप्त हो चूके हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में कम बारिश के कारण लगातार बैठकें हुई है. सरकार हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार. जरूरत पड़ी तो किसानों के लिए सरकार 100 करोड़ रुपये भी खर्च करने को तैयार है. अब तक 3 लाख से ज्यादा किसानों को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराया गया है. मंत्री ने कहा कि 28 जुलाई तक सभी प्रखंड में बीज बांटे जायेंगे. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष को किसानों से कोई मतलब नहीं. पिछले साल आयी बाढ़ में ये गांधी मैदान में रैली कर रहे थे. विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. 15 साल के शासन में इन्होंने बिहार में कोई काम नहीं किया. प्रेम कुमार ने कहा कि 31जुलाई तक बारिश नहीं हुई तो सरकार बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करेगी.