पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में दुष्कर्म मामले पर गुरुवार को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस डॉ रवि रंजन की खंडपीठ के समक्ष यह मामला प्रस्तुत करते हुए सीबीआई जांच की मांग की गयी है. कोर्ट कल इन सभी मुद्दों पर विचार कर आदेश पारित करेगा. मुजफ्फरपुर और दूसरे जिलों में स्थित बालिका गृहों में यौन शोषण के मामले को लेकर सुनवाई की जायेगी.
बुधवार की सुबह वकीलों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता दिनु कुमार ने मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह के साथ साथ मोतिहारी, छपरा सहित अन्य जिलों के महिला अल्पवास गृह में लड़कियों के यौन शोषण के बारे में छपी खबरों पर कोर्ट का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस मामले को जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई की गुहार लगाते हुए हाई कोर्ट से अनुरोध किया था. पटना हाई कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया है.