पटना : महिला सुधार गृह की हुई जांच, संवासिनें वर्तमान अधीक्षक के तबादले पर हैं नाराज

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में रहने वाली संवासिनों ने मंगलवार की देर शाम जमकर हंगामा किया था. इस मामले की जांच के लिए बुधवार को समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक प्रियंका, मुक्ता व नैयर के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से नवलेश पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 6:44 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में रहने वाली संवासिनों ने मंगलवार की देर शाम जमकर हंगामा किया था.
इस मामले की जांच के लिए बुधवार को समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक प्रियंका, मुक्ता व नैयर के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से नवलेश पहुंचे. इसके अलावा एसडीओ राजेश रोशन के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी राजलक्ष्मी कुमारी भी वहां पहुंची.
इन लोगों ने वहां की व्यवस्था को देखा. सूत्रों की मानें तो वर्तमान अधीक्षक के तबादले का विरोध कर रही संवासिनों में कुछ ने खाना भी नहीं खाया था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने समझा- बुझा कर खाना खिलाया. दरअसल मामला यह है कि गृह की वर्तमान अधीक्षक संगीता प्रसाद का तबादला विभाग की ओर से दूसरी जगह कर दिया गया है. उनकी जगह नवादा में पदस्थापित बाल संरक्षण पदाधिकारी वंदना कुमारी को यहां की अधीक्षक बनाया गया है.
इसकी जानकारी मंगलवार को जब गृह की संवासिनों को हुई, तो इसके बाद उनका आक्रोश फूट पड़ा था. इधर, अधिकारियों के दल के आने की स्थिति में मुलाकात के लिए पहुंचे मुलाकातियों को भी इंतजार करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version