मसौढ़ी : बोलेरो सवार अपराधी चालक की हत्या कर सूमो लूट कर हुए फरार
मसौढ़ी : मसौढ़ी-पाली मार्ग के इस्लामपुर मोड़ व मोरहर नदी पुल के बीच बुधवार की अहले सुबह बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर सूमो को रोक दिया. इसके बाद सूमो मालिक सह चालक को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर वाहन लूट लिया. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल चालक को […]
मसौढ़ी : मसौढ़ी-पाली मार्ग के इस्लामपुर मोड़ व मोरहर नदी पुल के बीच बुधवार की अहले सुबह बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर सूमो को रोक दिया. इसके बाद सूमो मालिक सह चालक को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर वाहन लूट लिया.
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अरवल जिला के रामपुर चौरम थाना के सरवां ग्रामवासी राजकिशोर सिंह का पुत्र मनोज कुमार उर्फ मंटू (33) सिल्वर रंग की अपनी सूमो से बीते मंगलवार की देर रात गांव के अनिल सिंह व उसके परिवार को लेकर मसौढ़ी आया था. उन्हें मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के पास उतारने के बाद मनोज सिंह अपनी गाड़ी लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी गाड़ी का पीछा बोलेरो पर सवार चार-पांच अपराधियों ने शुरू कर दिया.
थाना के इस्लामपुर मोड़ और मोरहर नदी पुल के बीच अपराधियों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया. मनोज सिंह द्वारा इसका विरोध करने पर उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद उसकी सूमो विक्टा लेकर फरार हो गये.
मृतक मनोज कुमार उर्फ मंटू के पिता राजकिशोर सिंह ने अज्ञात अपराधियों पर पुत्र की हत्या कर उसकी सूमो लूट लेने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक अपराधियों द्वारा घायल कर देने के बाद मनोज ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि अज्ञात ने उसे गोली मार दी है. अब वह नहीं बचेगा. हालांकि पुलिस ने मनोज को गोली मारने की बात से इन्कार किया है.