मसौढ़ी : कार-बाइक की टक्कर, दो जख्मी

मसौढ़ी : पटना-गया राष्ट्रीय राज मार्ग-83 स्थित धनरूआ थाना के सकरपुरा गांव के पास बुधवार की दोपहर गया की ओर से आ रही वित्त मंत्रालय की कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक भी क्षतिग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 9:25 AM
मसौढ़ी : पटना-गया राष्ट्रीय राज मार्ग-83 स्थित धनरूआ थाना के सकरपुरा गांव के पास बुधवार की दोपहर गया की ओर से आ रही वित्त मंत्रालय की कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद कार पर स्थानीय ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी की. रोड़ेबाजी में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि उक्त कार बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम खुद चला रहे थे. ग्रामीणों के हमले के बाद वे किसी तरह अपनी जान बचा कार सहित धनरूआ थाने पहुंचे और पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी.
घटना में जख्मी मसौढ़ी थाना के दिघवां गांव का 18 वर्षीय रिशु कुमार व उसके चचेरे भाई 17 वर्षीय रिषभ कुमार का मसौढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. इधर इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से कतराती रही. काफी जद्दोजहद के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version