पत्नी की मौत से दुखी पति ने की आत्महत्या
पांच दिन पहले पत्नी ने कर ली थी खुदकुशी पटना सिटी : पत्नी की मौत से टूट चुके पति ने भी महज पांच दिन बाद फंदे से झूल कर जान दे दी. यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर के रोड नंबर एक में घटी है. बुधवार को जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो […]
पांच दिन पहले पत्नी ने कर ली थी खुदकुशी
पटना सिटी : पत्नी की मौत से टूट चुके पति ने भी महज पांच दिन बाद फंदे से झूल कर जान दे दी. यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर के रोड नंबर एक में घटी है.
बुधवार को जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच शव काे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. दरअसल मामला यह है कि मकान में पेंटिंग का काम करने वाले 28 वर्षीय रणजीत कुमार की 26 वर्षीया पत्नी चांदो देवी ने बीते 21 जुलाई की रात फंदे से झूल कर जान दे दी थी.
पत्नी की मौत के बाद ससुर जगन्नाथ प्रसाद ने दो लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराते हुए पति रणजीत व चाचा ससुर सुरेश सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपित किया था. इससे रणजीत डिप्रेशन में आ गया था. इसके बाद उसने बीते मंगलवार की देर रात घर के कमरे में पंखे के हूक में फंदे से झूल कर जान दे दी. जब बुधवार को सुबह 11 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तब परिजनों को शक हुआ.