कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 27 से एडमिट कार्ड
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे समाप्त हो गयी. अब तक 11 हजार से अधिक फॉर्म भरे गये हैं. अंतिम आंकड़ा गुरुवार को जारी होगा. फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स 27 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन के […]
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे समाप्त हो गयी. अब तक 11 हजार से अधिक फॉर्म भरे गये हैं. अंतिम आंकड़ा गुरुवार को जारी होगा. फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स 27 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 31 जुलाई को आयोजित होगा. टेस्ट के लिए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है. वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 21-22 जुलाई तक फॉर्म भरे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड बीडी कॉलेज की वेबसाइट www.bdcollegepatna.com से डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम के बाद अगस्त प्रथम सप्ताह में रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले वोकेशनल कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित हो रहा है. टेस्ट के बाद कॉमन मेरिट लिस्ट बनेगी. सभी कॉलेजों को मिला कर विभिन्न वोकेशनल कोर्स में करीब पांच हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है.प्रतिकुलपति ने कहा कि अलग-अलग कोर्स के लिए अलग टेस्ट का आयोजन नहीं होगा.