पटना : गार्ड पप्पू करने लगा बेहोशी का नाटक, भेजा गया जेल
पटना : फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल स्कूल के गार्ड पप्पू को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे जब पकड़ा और पूछताछ शुरू की, तो वह बेहोशी का नाटक करने लगा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य को सही बताया. इसके बाद 24 घंटे की हिरासत अवधि […]
पटना : फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल स्कूल के गार्ड पप्पू को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे जब पकड़ा और पूछताछ शुरू की, तो वह बेहोशी का नाटक करने लगा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य को सही बताया. इसके बाद 24 घंटे की हिरासत अवधि पूरी होने के कारण पप्पू कुमार जेल भेज दिया गया. उसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दिया है. संभवत: पप्पू गुरुवार को रिमांड पर मिल जायेगा. पुलिस को शक है कि हत्या में कई और लोग भी शामिल थे.
पुलिस को अब स्कूल संचालक लक्की की तलाश है. पप्पू स्कूल संचालक का काफी करीबी था, जिसके कारण लक्की के संबंध में पप्पू काफी कुछ बता सकता है. एसएसपी ने बताया कि गार्ड को जेल भेज दिया गया है. उसे जल्द ही रिमांड पर लिया जायेगा.
छात्रा के बयान का भी होगा सत्यापन : छात्रा ने यह बात कबूल की थी कि वह पप्पू के साथ बाथरूम में थी और उसी समय मासूम वहां आ गया था. उसने उन लोगों को देख लिया था. इसके बाद ही उसने मन बना लिया था कि मासूम की हत्या कर देनी है. पुलिस को शक है कि छात्रा अकेले घटना को अंजाम नहीं दे सकती है.