पटना : गो एयर का विमान कोलकाता डाइवर्ट
पटना : दिल्ली से पटना अाने वाली गो एयर की फ्लाइट जी-8149 को बुधवार को खराब मौसम के कारण कोलकाता डाइवर्ट करना पड़ा. इस फ्लाइट को रात आठ बज कर पर पांच मिनट में पटना लैंड करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण पटना के आसमान में लगभग एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद […]
पटना : दिल्ली से पटना अाने वाली गो एयर की फ्लाइट जी-8149 को बुधवार को खराब मौसम के कारण कोलकाता डाइवर्ट करना पड़ा. इस फ्लाइट को रात आठ बज कर पर पांच मिनट में पटना लैंड करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण पटना के आसमान में लगभग एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद भी इसे लैंड नहीं कराया जा सका. मजबूरन विमान को कोलकाता भेजा गया