पति पर लगे आरोपों पर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा- 2016 में मेरे साथ बालिका गृह गये थे पति, उसके बाद नहीं गये

पटना : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने पति पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में इतने दिनों से घटनाक्रम चल रहा है. इतने दिनों से डीजीपी, मुजफ्फरपुर के डीएम और एसपी जांच में गये थे, तो आरोप लगानेवाले कहां थे. क्या उस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 9:37 AM

पटना : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने पति पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में इतने दिनों से घटनाक्रम चल रहा है. इतने दिनों से डीजीपी, मुजफ्फरपुर के डीएम और एसपी जांच में गये थे, तो आरोप लगानेवाले कहां थे. क्या उस समय आरोप लगानेवाले के मुंह पर ताला लगा हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने पति पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर करते हुए कहा कि गिरफ्तार एक आरोपित की पत्नी एक माह के बाद निराधार आरोप लगा रही है.मेरे पति मेरे साथ वर्ष 2016 मेंआश्रय घर गये थे.बाद में हमनेआश्रय गृह का दौरा नहीं किया:

उन्होंने सवाल किया कि बुधवार को विरोधी दल के नेता मुजफ्फरपुर गये और राजनीतिक रोटी सेंकने के कारण दूसरे की छवि को धूमिल कर रहे हैं. वह पदाधिकारी की पत्नी जो आरोप लगा रही है, वह दो साल से या जब से पैसे लेने-देने का आरोप लगा रही है, वह कहां थी. उसका पति क्यों नहीं सार्वजनिक रूप से सामने आया. क्यों नहीं विभाग में लिखित दिया कि मंत्री के पति पैसा मांग रहे हैं. आरोप लगाने का तो कोई साक्ष्य होना चाहिए. वह साक्ष्य पेश करे. उनके पति निर्दोष हैं.

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर मामले में गिरफ्तार बाल सुरक्षा अधिकारी रवि रौशन की पत्नी शिभा कुमारी ने बिहार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के खिलाफ आरोप लगाया हैं कि वह बार-बार मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में क्यों आते थे.

Next Article

Exit mobile version