मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : CBI से जांच को लेकर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

पटना : मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अन्य शहरों के सरकारी बालिका गृहों में छात्राओं के साथ घटित अमानवीय घटनाओं की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को की जायेगी. न्यायाधीश डॉ रविरंजन की अध्यक्षतावाली खंडपीठ से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर बालिका गृह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 10:12 AM

पटना : मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अन्य शहरों के सरकारी बालिका गृहों में छात्राओं के साथ घटित अमानवीय घटनाओं की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को की जायेगी. न्यायाधीश डॉ रविरंजन की अध्यक्षतावाली खंडपीठ से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहनेवाली 29 बच्चियों के साथ किये गये यौन शोषण का मामला उजागर हुआ था.

जांच में पता चला कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहनेवाली बच्चियों को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थी. इतना ही नही सात साल की बच्ची तक को दरिंदों ने नहीं छोड़ा था. इस घटना से प्रभावित कई लड़कियां बोल तक नहीं पा रही थी. जब यह मामला सामने आया और जैसे-जैसे इस मामले का जांच आगे बढ़ने लगी तो इस मामले में दरिंदगी की कहानी का खुलासा होने लगा. अभी भी इस मामले में रोज नये नये तथ्य सामने आ रहे हैं. इस मामले की प्रारंभिक जांच जब पीएमसीएच में करायी गयी तो पता चला कि 29 बच्चियों में से 21 बच्चियों के रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि हुई. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वर्ष 2013 के बाद छह बच्चियों का सुराग अभी तक नहीं मिला है.

जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि नशे का इंजेक्शन देकर आरोपित व्यक्ति इन बच्चियों के साथ यौन शोषण करते थे. जांच में कई लड़कियों के शरीर पर जले के निशान भी पाये गये है. इसी अल्पावास गृह की एक लड़की ने यह भी बताया था कि उनकी एक साथी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है और उसे परिसर में ही दफन कर दिया गया. इसके बाद परिसर में खुदाई की गयी, लेकिन ऐसे कोई सबूत नहीं मिले. यह हाल सिर्फ मुजफ्फरपुर स्थित बालिका सुधार गृह का ही नहीं है, बल्कि सूबे के अन्य बालिका सुधारगृहों में कमोबेश यही स्थित है. इसी प्रकार गोपालगंज के जादोपुर रोड स्थित सरैया वार्ड में संचालित अल्पावास गृह से दो लड़कियां पिछले नौ माह से रहस्यमय ढंग से गायब है. अभी तक इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version