BREAKING : मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों से रेप मामले की होगी CBI जांच, CM नीतीश ने की अनुशंसा

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बहुत ही घृणित घटना घटी है और पुलिस द्वारा मुस्तैदी से इसकी जांच की जा रही है. सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किंतु एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है. भ्रम का वातावरण नहीं रहे, इसलिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 10:20 AM

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बहुत ही घृणित घटना घटी है और पुलिस द्वारा मुस्तैदी से इसकी जांच की जा रही है. सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किंतु एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है. भ्रम का वातावरण नहीं रहे, इसलिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव गृह को तत्काल इस संपूर्ण मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है.

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार का मामला पिछले मंगलवार को राज्यसभा में राजद के सांसद मनोज कुमार झा और लोकसभा में राजद सांसद जेपी यादव और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में मामला उठाया था. इसके बाद सदन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर कहा कि राज्य सरकार अगर सीबीआई जांच कराये जाने को कहती है, तो केंद्र सरकार सीबीआई जांच कराने को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version