साइकिल चलाते हुए सड़क पर गिरे ”तेजप्रताप”, बोले- मैं खिलाड़ी, जानता हूं गिरकर उठना
पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज पटना में सचिवालय इलाके के इको पार्क के निकट अपने समर्थकों के साथ साइकिल चला रहे थे. इसी दौरानवे सड़क परगिर गयेे.जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया और वे दोबारा साइकिल पर सवार होकर पटना की सैर […]
पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज पटना में सचिवालय इलाके के इको पार्क के निकट अपने समर्थकों के साथ साइकिल चला रहे थे. इसी दौरानवे सड़क परगिर गयेे.जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया और वे दोबारा साइकिल पर सवार होकर पटना की सैर पर निकल पड़े. साइकिल चलाने के दौरान गिरने पर तेज प्रताप यादव का कहना है कि मैं तो खिलाड़ी सोच का आदमी हूं. गिरकर उठना जानता हूं. कोई क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता. एनडीए को हरा नहीं दूंगा पीछे नहीं हटूंगा.
दरअसल, राजद द्वारा निकाले जाने वाले साइकिल यात्रा को लेकर तेजप्रताप यादव साइकलिंग की प्रैक्टिस करने निकले थे. इसी दौरान रिहर्सल के क्रम में वो अपने सुरक्षाकर्मियों की जिप्सी से जा टकराये और सड़क पर जा गिरे. तेजप्रताप ने कहा कि हम दोनों भाई मिलकर साइकिल चलायेंगे और विपक्षियों को किसी भी कीमत पर खदेड़ भगायेंगे. साइकिल से गिरने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि जो लोग मैदान में निकलते हैं वही गिरते और लड़ते हैं. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में साइकिल रैली में शामिल होने की अपील की. इस दौरान तेजप्रताप ने ‘बेटी बचाओ, एनडीए हटाओ’ का नारा भी दिया.