मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर बोले शरद यादव, सरकार को जनता देगी जवाब
पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में सरकार को जनता जरूर जवाब देगी. यह अक्षम्य अपराध है. यह बातें लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने गुरुवार को कहीं. वे बिहार प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने बिहार के […]
पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में सरकार को जनता जरूर जवाब देगी. यह अक्षम्य अपराध है. यह बातें लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने गुरुवार को कहीं. वे बिहार प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने बिहार के प्रदेश पदाधिकारियों का सूची भी जारी की. इस सूची में पार्टी के पांच उपाध्यक्ष, 17 प्रदेश महासचिव, पांच जिलाध्यक्ष, छह प्रदेश सचिव, तीन प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी और पांच प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का नाम शामिल है.
इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेता सह सांसद अर्जुन राय, पूर्व सांसद अली अनवर, पूर्व बिहार विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, बिन्नू यादव, शंकर कुशवाहा, उमेश राय, बिन्देश्वरी सिंह, अंजनी पटेल, कुन्दन गिरी, अजीत सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, डॉ. रंधीर कुशवाहा आदि नेता उपस्थित थे.