पटना : विधायी व वित्तीय कार्य हुए निष्पादित : हारुण

पटना : विधान परिषद के 189वां माॅनसून सत्र के समापन पर कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने कहा कि पांच बैठकों में विधायी व वित्तीय कार्य निष्पादन के साथ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए. सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण, शून्यकाल व प्रश्नों के माध्यम से लोकहित के महत्वपूर्ण मामले सदन में लाये गये. सदन में बिहार मद्यनिषेध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 5:22 AM
पटना : विधान परिषद के 189वां माॅनसून सत्र के समापन पर कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने कहा कि पांच बैठकों में विधायी व वित्तीय कार्य निष्पादन के साथ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए.
सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण, शून्यकाल व प्रश्नों के माध्यम से लोकहित के महत्वपूर्ण मामले सदन में लाये गये. सदन में बिहार मद्यनिषेध उत्पाद (संशोधन) विधेयक, बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग (संशोधन) विधेयक, बिहार वित्त विधेयक, दहेज प्रतिषेध विधेयक, बिहार मत्स्य जलकर प्रबंधन (संशोधन) विधेयक व बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक पारित हुए.
उन्होंने सदन को मर्यादित व अनुशासित ढंग से चलाने में रचनात्मक सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यकारी सभापति ने कहा कि सत्र में 479 सवाल प्राप्त हुए. इसमें 454 सवाल स्वीकृत होने पर 113 सवालों का जवाब हुआ. 62 ध्यानाकर्षण में 37 स्वीकृत हुए. इसमें 22 सूचनाओं पर सरकार का वक्तव्य हुआ.

Next Article

Exit mobile version