पटना : मंजू वर्मा पर व्यक्तिगत आरोप नहीं, सीएम भी इस्तीफा दें : मीसा भारती
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने कहा है कि समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर लालू परिवार या राजद कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहा है. उनके विभागीय अधिकारी की पत्नी ने मंत्री के पति पर आरोप लगाये हैं. मंत्री पति काे बचाने के लिए जांच […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने कहा है कि समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर लालू परिवार या राजद कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहा है.
उनके विभागीय अधिकारी की पत्नी ने मंत्री के पति पर आरोप लगाये हैं. मंत्री पति काे बचाने के लिए जांच प्रभावित कर सकती हैं. उनको खुद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. महिला उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार को राजद महिला प्रकोष्ठ की ओर से गर्दनीबाग में आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मीसा ने कहा कि नीतीश कुमार कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं और नैतिकता की बात करते हैं.
सीएम को नैतिकता के के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. सांसद ने सभी आवास गृहों की जांच की मांग की. धरना की अध्यक्षता करते हुए महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता ने कहा कि राजद पूरे राज्य में जन जागरूकता फैलायेगा. इस मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति सिंह, विधायक स्वीटी हेम्ब्रम, सावित्री देवी, एज्या यादव, रेखा पासवान, अनीता भारती आदि मौजूद रहीं.