सिपाही के बेटे की गोली मार हत्या, घटना का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही जांच

पटना सिटी : खाजेकलां थाने के लाला टोली मोगलपुरा में गुरुवार की शाम अदावत में घर से फोन कर बुलाने के बाद चार की संख्या में रहे बदमाशों ने आरक्षी सदानंद ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार की सड़क पर पिटाई की. इसके बाद गोली मार कर फरार हो गये.उपचार के दौरान गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 5:25 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाने के लाला टोली मोगलपुरा में गुरुवार की शाम अदावत में घर से फोन कर बुलाने के बाद चार की संख्या में रहे बदमाशों ने आरक्षी सदानंद ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार की सड़क पर पिटाई की. इसके बाद गोली मार कर फरार हो गये.उपचार के दौरान गुरुवार की देर रात में पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है.
घर से दो सौ गज की दूरी पर घटी घटना : मोगलपुरा पिजंरा टोली के पास रहे वाले मंतोष की मां चंपा देवी व मौसी ने बताया कि दिन में करीब दो बजे मंतोष खाना खा रहा था. उसी समय मोबाइल फोन पर तीन-चार फोन आया. वो खाना खाकर घर से बाहर यह कहते हुए निकला कि थोड़ी देर में आते हैं.
घर से महज दो सौ गज की दूरी पर बदमाशों ने मंतोष की जमकर पिटाई की. जिस समय घटना घटी, उस समय तेज बारिश हो रही थी, जिस कारण वह भाग नहीं पाया. बदमाश उसे घेर कर पीट रहे थे. मंतोष के पैर, हाथ में गहरे जख्म के निशान थे] जिससे संभावाना जतायी जा रही है कि पिटाई के बाद बदमाशों ने उसे गोली भी मारी है.घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसे नाला के पास गिरा छोड़ कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version