दानापुर :कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद

दानापुर :नाम, नमक और निशान के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को किसी एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन याद करना चाहिए. ये बातें कारगिल विजय दिवस पर गुरुवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर में झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एके यादव ने पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 5:27 AM
दानापुर :नाम, नमक और निशान के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को किसी एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन याद करना चाहिए.
ये बातें कारगिल विजय दिवस पर गुरुवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर में झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एके यादव ने पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में कहीं. इस अवसर पर ब्रिगेडियर श्री यादव ने पूर्व सैनिक नायक जनक सिंह गौतम, मोती लाल विश्वकर्मा, एसएन सिंह, योगेश्वर ठाकुर, आरडी सिंह व एचएन सिंह आदि सैनिकों को सम्मानित किया.
इससे पूर्व विजय दिवस पर ब्रिगेडियर श्री यादव ने रेजिमेंट सेंटर के अमर जवान (शहीद स्मारक) पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इससे पूर्व रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन ने अमर जवान पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर कर्नल ओम प्रकाश, कर्नल जेजे लोबो, कर्नल देवदप्त स्वाई व ले कर्नल राजन अग्रवाल समेत सैन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे.
वहीं, दूसरी ओर बिहार व झारखंड सब एरिया मुख्यालय के सैनिक इंस्टीट्यूट परिसर में आवा की ओर वीर नारियों को सम्मानित किया गया. आवा की कार्यकारी अध्यक्षा सिंधु मनोज ने 24 वीर नारियों को सम्मानित किया. मौके पर उर्मिला जोशी, शालिनी सिंह व लोबो समेत अन्य आवा की सदस्या मौजूद थीं. इस दौरान नगर में तिरंगा जुलूस निकाला गया.
राज्यपाल ने शहीदों को किया नमन
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद–ए–कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर कारगिल के अमर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी.
सीएम ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
पटना . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने देश की सुरक्षा में जुटे सैनिकों की वीरता, साहस एवं उनके त्याग को नमन किया.

Next Article

Exit mobile version